November 8, 2024

मुजफ्फरपुर में सांसद पशुपति पारस, प्रिंस राज व अन्य पांच के खिलाफ परिवाद, जानें क्या है मामला

मुजफ्फरपुर। लोजपा के हाजीपुर सांसद पशुपति पारस, प्रिंस राज व पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद दायर किया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन कुमार ने धारा 420, 406/34 के तहत परिवाद दायर किया है। मामले की अगली सुनवाई 21 जून को होगी।

सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन कुमार का कहना है कि चिराग पासवान को साजिश के तहत लोजपा से अलग करने की कोशिश पशुपति पारस व प्रिंस कुमार ने की है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। जबकि रामविलास पासवान और चिराग के नाम पर ये सांसद बने थे और आज जब रामविलास पासवान नहीं है तब पीठ में खंजर घोपने का काम किया गया है। कुंदन कुमार ने कहा कि इस घटना से वे इतने मर्माहत है कि उन्हें न्यायालय की शरण में आना पड़ा। उन्हें उम्मीद है कि चिराग पासवान को कोर्ट से न्याय जरूर मिलेगा।

अधिवक्ता कमलेश कुमार ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन सिंह की तरफ से हाजीपुर सांसद पशुपति पारस, प्रिंस राज एवं अन्य के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है। कुंदन कुमार का आरोप है कि सोची समझी साजिश के तहत नाजायज लाभ लेने के लिए संविधान के खिलाफ गलत तरीके से सांसद को पार्टी से अलग करने का काम किया गया है। जिसकी वजह से कुंदन कुमार को सदमा पहुंचा हैं उन्हें अपना इलाज तक कराना पड़ा है।

 

 

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed