December 22, 2024

राज्यकर्मी का दर्जा हासिल करने के लिए कल से भरे जाएंगे सक्षमता परीक्षा फॉर्म, जाने पूरी प्रक्रिया

पटना। बीएसईबी प्रमुख ने सक्षमता परीक्षा के फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है। बता दे की नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिए जाने को लेकर सक्षमता परीक्षा लिया जा रहा है। जिसको लेकर BSEB के चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया कि यह परीक्षा 26 फरवरी से 13 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा। BSEB प्रमुख ने बताया कि कल से सक्षमता परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जो कि 15 फरवरी तक चलेगी। इसको लेकर एक फार्म की एक प्रतिलिपी भी कल जारी की जाएगी, जिसे देखकर सभी शिक्षक अपना फॉर्म भर सकते हैं। आनंद किशोर ने बताया कि फॉर्म को सबमिट करने से पहले उसे अच्छी तरह से रिव्यू करने की सुविधा दी गई है। वही इसके बाद भी फॉर्म सबमिट करने के बाद किसी प्रकार की गलती होती है तो उसे स्थानीय डीईओ कार्यालय से संपर्क करें। जहां पुराने फॉर्म को रिजेक्ट करने के बाद नए सिरे से शिक्षक के लॉगइन में भेजा जाएगा। सुधार कराकर फिर से फॉर्म भर सकते हैं।
प्रवेश पत्र को लेकर यह दिशा निर्देश
आनंद किशोर ने सक्षमता परीक्षा के लिए जारी होनेवाले प्रवेश पत्र को लेकर साफ किया कि DEO ऑफिस द्वारा प्राधिकृत अधिकारी का हस्ताक्षर करवाना जरुरी होगा। हस्ताक्षर होने के बाद ही वह शिक्षक परीक्षा में सम्मलित होने के पात्र होंगे। साथ ही इस एडमिट कार्ड को परीक्षा समाप्त होने के 4 दिनों के अंदर DEO कार्यालय में जमा करना होगा। सिलेबस को लेकर आनंद किशोर ने बताया कि BPSC द्वारा टीआरई एक और टीआरई 2 के लिए जो सिलेबस निर्धारित किया गया था, उसी सिलेबस के अनुरूप सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रश्न सभी बहुवैक्लपिक होंगे व कोई निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। आनंद किशोर ने साफ कर दिया यह परीक्षा ऑनलाइन लिया जाएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed