12 मई को होने वाली सक्षमता परीक्षा स्थगित, अभी जारी नहीं होगा एडमिट कार्ड, नई तारीख का ऐलान जल्द
पटना। सक्षमता परीक्षा के द्वितीय चरण के लिए परीक्षा का आयोजन 12, 14 और 15 मई को किया जाना था। इसमें बदलाव किया गया है। अब इन तारीख पर परीक्षा नहीं होगी। जल्द ही नई तिथि जारी की जाएगी। चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी और आचार संहिता लागू होने के कारण फैसला लिया गया है। एडमिट कार्ड भी अभी जारी नहीं होगा। कुल 85 हजार नियोजित शिक्षकों ने आवेदन किया है। इस संबंध में सूचना जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को भेज दी गई है। मूल एडमिट कार्ड गुम होने की स्थिति में शिक्षक अभ्यर्थी को दोबारा सक्षमता परीक्षा देनी होगी। अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा फॉर्म भरते समय आधार कार्ड, मैट्रिक का प्रमाण पत्र, टीइटी, सीटीइटी, एसीईटी उत्तीर्णता प्रमाण पत्र, प्रशैक्षणिक तथा शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं नियोजन इकाई द्वारा जारी नियुक्ति पत्र अपलोड करना होगा। सक्षमता परीक्षा 2.0 में भी अलग-अलग कक्षाओं के लिए सात श्रेणी में कुल 59 विषयों की परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है। इनमें पहली से पांचवीं में एक विषय की परीक्षा होगी। छठी से आठवीं में 8 विषयों की परीक्षा होगी। इसके अलावा माध्यमिक (नवमीं से दशवीं) में 19 विषयों और उच्च माध्यमिक (11वीं से 12वीं) में 31 विषयों की परीक्षा ली जाएगी। प्रारंभिक, हाई और इंटर स्कूलों में पढ़ाए जाने वाले कोर्स से सवाल पूछे जाएंगे। सक्षमता परीक्षा में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। इसमें कक्षा 1 से 5 के लिए के लिए भाषा से 30, सामान्य अध्ययन से 40 और सामान्य विषय से 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसी तरह के अंक प्रश्न छठी से आठवीं, नौवीं व दसवीं तथा 11 वीं व 12 वीं के नियोजित शिक्षकों से पूछे जाएंगे।