November 22, 2024

इंटरमीडिएट परीक्षा से वंचित छात्रों के लिए अप्रैल में होगी कंपार्टमेंटल परीक्षा, बोर्ड ने दी जानकारी

पटना। बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गयी है। इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन ही कई परीक्षार्थी एग्जाम सेंटर पहुंचकर भी परीक्षा देने से वंचित रह गए। कई जिलों में इसे लेकर परीक्षार्थी नाराज हुए और जद्दोजहद की। बोर्ड के द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत तय समय सीमा तक सेंटर में प्रवेश नहीं कर सके परीक्षार्थियों को अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली। वहीं बोर्ड की ओर से जानकारी दी गयी है कि परीक्षा देने से वंचित रहे छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा। बिहार में इंटर परीक्षा देने से कई परीक्षार्थी वंचित रह गए। निर्धारित समय के अंदर वो सेंटर नहीं पहुंच सके और लेट होने पर उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन विलंब से पहुंचे ऐसे परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा भी किया। कई जगहों पर परीक्षार्थी ट्रैफिक जाम में फंसे तो कई जगहों पर ट्रेन लेट होने से कई परीक्षार्थियों के एग्जाम छूट गए। इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल होने से वंचित स्टूडेंट्स को विशेष परीक्षा में शामिल होने का मौका बिहार विद्यालय परीक्षा समिति देगी। इन सभी स्टूडेंट्स के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन अप्रैल में किया जायेगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए समिति ने इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी करने के एक हफ्ते बाद ही कम्पार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर देगी। समिति ने कहा कि मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल होने से वंचित वैसे रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स जो स्कूलों और कॉलेजों द्वारा आयोजित सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण हैं, लेकिन शिक्षण संस्थान के प्रधान की लापरवाही के कारण उनका ऑनलाइन आवेदन पत्र नहीं भरा जा सका, वैसे स्टूडेंट्स को विशेष अवसर दिया जायेगा। इसी कारण मैट्रिक व इंटर विशेष परीक्षा 2024 को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। समिति के परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि विशेष परीक्षा का आयोजन अप्रैल 2024 तक तथा उनका परीक्षाफल मई में अथवा अधिकतम जून तक प्रकाशित करने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे स्टूडेंट्स को मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 के अनुरूप परीक्षाफल श्रेणी के साथ प्रकाशित किया जायेगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट की परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई। राज्यभर में पहले दिन कुछ एक जगहों को छोड़ कर परीक्षा शांतिपूर्ण रही। जहानाबाद, नालंदा, खगड़िया, भागलपुर, शेखपुरा आदि जगहों पर देर से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गयी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed