फतुहा : तीन दिवसीय कबीर सांप्रदायिक सौहार्द मेला का समापन
फतुहा। गुरुवार की शाम कबीर व वाह्य गुरु के संदेश के साथ स्थानीय दरियापुर स्थित कबीर मठ में चल रहे तीन दिवसीय कबीर सांप्रदायिक सौहार्द मेला का समापन हो गया। समापन के पहले गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के द्वारा आयोजित गुरुग्रंथ साहिब का अखंड पाठ का भी समापन हो गया। मेला का तीसरे दिन की शुरूआत कबीर बीजक पाठ व हवन से किया गया। तीसरे दिन समस्तीपुर से आए छोटे-छोटे बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि मानव जीवन की उन्नति सौहार्द पूर्वक रहने में होता है। कबीर व बाह्य गुरु की वाणी सभी धर्मों के आचार बिचार से उपर है। उनके वाणी सत्य के मार्ग पर चलने वाला है तथा मानव कल्याण से प्रेरित है। समापन कार्यक्रम का नेतृत्व मठ सरंक्षक ब्रजेश मुनि ने किया तथा संचालन वरीय पत्रकार अरुण कुमार पांडेय ने की। मौके पर पूर्व विधायक सतीश कुमार, समाजसेवी पप्पू यादव, संत विवेक मुनि के साथ पटना सिटी गुरुद्वारा से आए सिक्ख धर्म के अनुयायी लोग मौजूद थे।