December 21, 2024

बेगूसराय में दो पक्षों में फायरिंग से हड़कंप, गोली लगने से 12 वर्षीय बच्ची की मौत

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में गोली लगने से एक 12 साल की बच्ची की मौत हो गई। घटना बीते गुरुवार देर रात की है। मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदिरी गांव के महाजी टोला में दो पक्षों के झगड़े के दौरान फायरिंग हो रही थी। इसी दौरान बच्ची वहां से गुजर रही थी। गोली बच्ची के सिर से आरपार हो गई जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जांच की जा रही है। बताया जाता है कि गांव के ही अरुण पासवान की 12 वर्षीय बेटी ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी। महाजी टोला में जब दो पक्षों में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी हो रही थी तो वह इस घटना में शिकार हो गई। गोली लगते ही बच्ची जमीन पर गिर गई। स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे। बच्ची के परिजनों को घटना की सूचना दी। बच्ची को तुरंत एक निजी अस्पताल में लेकर लोग गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची के पिता अरुण पासवान का कहना है कि रोजाना की तरह उनकी बेटी स्कूल से आने के बाद गांव में ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी। हर दिन शाम में 6 बजे के करीब ट्यूशन से लौट आती थी। गुरुवार को साढ़े छह बजे के करीब भी जब बच्ची घर नहीं लौटी तो वे खोजने के लिए निकल गए। ट्यूशन सेंटर गए तो पता चला कि वो वहां से निकल चुकी है। इस दौरान रास्ते में ग्रामीणों से उन्हें पता चला कि उनकी बेटी को गोली लगी है। उसे अस्पताल ले जाया गया है। वहां उसकी मौत हो गई है। इस मामले में बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार ने बताया कि गुरुवार को देर रात सूचना मिली थी कि मटिहानी थाना क्षेत्र रामदिरी गांव के महाजी टोला वार्ड नंबर 12 में दो पक्षों मे गोलीबारी हो रही है। इसमें एक 12 वर्षीय बच्ची को गोली लग गई जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर मटिहानी थानाध्यक्ष नितेश कुमार को भेजा गया। दो-तीन और थानों की पुलिस भी पहुंची। सदर एसडीपीओ-01 को भी घटनास्थल पर भेजा गया। एफएसएल की टीम से भी जांच करवाई गई है। एसपी ने कहा कि सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed