समस्तीपुर में पंचायत समिति के सदस्य पति के पीड़ित परिवार से मिले चिराग, कहा- नीतीश कुमार से नहीं संभल रहा बिहार
पटना। लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चिराग पासवान जी समस्तीपुर जिला के शिवाजी नगर प्रखंड के काकङघाट गांव पहुंचे, जहां कुछ दिन पूर्व रोसरा पंचायत समिति के सदस्या गीता देवी के पति संतोष कुमार पासवान की हत्या अपराधियों ने कर दी थी। वही चिराग ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि चिंता सिर्फ हत्या को लेकर नहीं है, हत्या में प्रशासन की भूमिका को लेकर हैं। जिस तरह से हत्या के बाद परिवार वालों को पड़ोस वाले को उनको जिस तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है, रात में आकर जिस तरह से उनको मारापीटा, धमकाया ओर डराया जा रहा है। यह उदासीन रवैया दिखता है स्थानीय प्रशासन का। उन्होंने आगे कहा की परिवार ने कमाने वाले सदस्य को खोया है। ऐसे में सरकार ने परिवार वालो को ना कोई सुरक्षा दी गई और ना ही परिवार के हिफाजत के लिए कोई ठोस कदम उठाया गया। आज एक हत्या हुई है, कल को इस परिवार की या अगल-बगल से किसी और की हत्या हो जाएगी तो इसके लिए कौन जिम्मेवार होगा। अफसोस है इस बात का ओर ज्यादा की स्थानीय प्रशासन SP साहब फोन तक उठाना जरूरी नहीं समझा। आगे चिराग ने कहा कि तमाम इन बातों को लिखित रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को गृह सचिव, DGP और स्थानीय SP को शिकायत लिखित रूप में दिया जाएगा। जिस तरीके से परिवार वालों ने जिन लोगों का नाम दिए संभवत उन लोगों से पूछताछ भी नहीं हुआ है और ऐसे में परिवार वालों को जो बार-बार धमकी मिल रही है। परिवार को किसी तरह की सुरक्षा मुहैया नहीं कराना कहीं ना कहीं दर्शाता है की संभवतः अपराधियों को संरक्षण स्थानीय प्रशासन द्वारा मिल रही है। ऐसे में परिवार मांग करता है CBI से इसकी जांच हो। मैं भी लिखित रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से यह मांग करेंगे कि आप CBI जांच की सिफारिश राज्य सरकार से कर दिया जाए। क्योंकि राज्य सरकार सक्षम नहीं है अपराधियों को पकड़ने में। जिन अपराधियों का संरक्षण वही लोग कर रहे हैं जिसे सजा दिलाने की जिम्मेवारी है। ऐसे में दर्शाता है कि संभवतः राज्य सरकार पीड़ित परिवार को नया तो नहीं दिल पाएगी। ऐसे में हम लोग मांग करते हैं कि CBI का जांच हो जितने भी दोषी हैं कड़ी से कड़ी कार्रवाई उनके ऊपर होना चाहिए।