November 21, 2024

PATNA : होली व शब ए बारात को लेकर शांति समिति की बैठक

पटना। सोमवार को फुलवारीशरीफ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय परिसर में होली एवं शब ए बारात को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थानीय विधायक गोपाल रविदास समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने बैठक में अपनी-अपनी राय व्यक्ति किए। वही इस बैठक में मौजूद एडिशनल SP मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में की जाएगी। वही उन्होंने शांति और सद्भाव से होली और शब ए बारात का त्यौहार मनाने की अपील की है और कहा कि असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी। कहीं से भी कोई अप्रिय और असामाजिक गतिविधियों में शामिल होने का पता चले तो तुरंत पुलिस को खबर करें। वही इस बैठक में मौजूद लोगों ने बताया कि 6 मार्च को 12:00 बजे रात्रि के बाद होलिका दहन किया जाएगा और 7 तारीख को शबे बारात का त्यौहार मनाया जाएगा। फिर 8 मार्च को होली का त्यौहार मनेगा। वही इस बैठक में माले विधायक गोपाल रविदास, नगर परिषद अध्यक्ष आफताब आलम, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार प्रभारी, अंचल पदाधिकारी चंदन कुमार, थाना अध्यक्ष फुलवारीशफीर आलम, नौबतपुर थाना अध्यक्ष रफीक उर रहमान, स्पेशल ब्रांच के अधिकारी केसरी चंद समेत नगर परिषद एवं पंचायत के बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed