February 23, 2025

पटना में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप, पति हिरासत में

पटना। राजधानी पटना में गुरुवार देर रात महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक घटना जिले के बाईपास थाना क्षेत्र के महारानी कॉलोनी की बताई जा रही है। वहीं घटना के बाद परिवार वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है जिसके बाद पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद पति को हिरासत में ले लिया है। बेटी की मौत की खबर सुनते ही परिजन दिल्ली से पटना के लिए रवाना हो गए हैं। नवादा निवासी सिंपी कुमारी की शादी पटना बाईपास के रहने वाले जितेंद्र कुमार से 6 साल पहले हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। मृतका की मां ने बताया कि छोटी-छोटी गलतियों पर बेटी के साथ ससुराल वाले मारपीट करते थे। होली से दो पहले बेटी ने बताया था कि उसके साथ मारपीट की गई है। उनकी बेटी खुदकुशी नहीं कर सकती है, उसकी हत्या की गई है। शुक्रवार को हमलोग पटना पहुंचेंगे। उसके बाद थाने में लिखित शिकायत देंगे। वहीं, इस संबंध में बाईपास थाना प्रभारी राजेश कुमार झा ने बताया कि महिला के परिजनों की ओर से लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

You may have missed