पटनासिटी में युवक ने सीएम के सामने की खुदखुशी की कोशिश, छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान गंगा नदी में कूदा शक्स
पटना। बड़ी खबर पटनासिटी से आ रही है, जहां एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. बता दे की सीएम नीतीश आज गंगा घाटों को जायजा लेने राजधानी भ्रमण को निकले है, इस दौरान महात्मा गांधी सेतु से एक युवक ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। हालांकि युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। बता दें की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक तरफ जहाँ आगामी छठ पूजा को लेकर गंगा घाट का निरीक्षण कर रहे थे। वहीँ दूसरी तरफ ठीक उनके सामने ही एक युवक ने गंगा में छलांग लगा दिया। जिसके बाद मुख्यमंत्री के स्टीमर के आस पास जो SDRF की बोट चल रही थी। उस पर तैनात जवानों ने उस युवक को तुरन्त रेस्क्यू किया व उसे गंगा नदी से निकालने में कामयाब रहे। हालांकि, युवक ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया। यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। लेकिन उसे सकुशल निकाल लिया गया है। बता दे की आगमी कि छठ महापर्व को लेकर सीएम नीतीश सहित कई आलाधिकारी दीघा घाट से जैसे ही पटनासिटी के महात्मा गांधी सेतु गायघाट के पास पहुँचे। उनके आखों के सामने ही युवक ने गांधी सेतु से छलांग लगा दिया। वही इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी।