बीपीएससी परीक्षा में हंगामा करने वाले अभ्यर्थियों को ब्लैकलिस्टेड करेगा आयोग, नहीं दे पाएंगे कोई भी परीक्षा
- बीपीएससी का निर्देश…उपद्रवियों की पहचान कर जल्द होगा एक्शन…30 लोगों की पहचान…मिला कारण बताओं नोटिस
पटना। बीते शुक्रवार राजधानी पटना में बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा परिसर में अभ्यर्थियों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया जिसके बाद सोमवार को आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से यह जानकारी दी की बापू परीक्षा परिसर की परीक्षा को रद्द किया जाएगा और हंगामा करने वाले अभ्यर्थियों पर कार्रवाई भी होगी। इसी कड़ी में बीपीएससी ने एक नया फरमान जारी किया जिसके मुताबिक 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में हंगामा करने वाले अभ्यर्थियों की पहचान के बाद उन्हें बिहार लोक सेवा आयोग से ब्लैकलिस्टेड कर दिया जाएगा और भविष्य में वह किसी भी प्रकार की आयोग की परीक्षा नहीं दे पाएंगे और अगर वह परीक्षा दे भी देते हैं तो उनका अंतिम रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही आयोग ने 25 से 30 लोगों की पहचान कर उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है। आयोग ने कहा है कि इस परीक्षा में उपद्रव करने वाले जीवन भर कभी भी आयोग का एग्जाम नहीं दे सकेंगे। वहीं, आयोग ने अपने स्तर से 25 से 30 स्टूडेंट की पहचान की है इनको कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। वीडियो में साफ दिख रहा है अभी कुछ और लोगों ने परीक्षा में लेट प्रश्न पत्र मिलने को लेकर विवाद किया है और गलत अफवाह फैलाई है। इनको लेकर पटना के एसएसपी के नेतृत्व में दो टीमें भी जांच में जुटी हुई है।इसमें जो भी पकड़ें जाएंगे उनपर एक्शन होगा और उन्हें लाइफटाइम के लिए आयोग के एग्जाम में बैन कर दिया जाएगा। इधर,आयोग के अध्यक्ष में कहा कि कई वीडियो वायरल है अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतनी सख्ती के बाद में परीक्षा केंद्र के भीतर मोबाइल कैसे पहुंचा? इसकी भी जांच हो रही है आयोग ने अभी अपने तरीकेसे बापू परीक्षा परिसर में हंगामा करने वालों की पहचान की है। इनको कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है।