December 15, 2024

आयोग ने बीपीएससी पेपर लीक का किया खंडन, अध्यक्ष बोले- हम रिपोर्ट ले रहे, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

पटना। 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर विवाद और हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर हंगामे की खबर सामने आई है। पटना के कुम्हार के बापू परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया है। अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र वायरल का आरोप लगाया है. हालांकि आयोग ने प्रश्न पत्र वायरल होने के आरोपों का खंडन किया है। अब इस मामले में आयोग के चेयरमैन का बयान सामने आया है। आयोग के चेयरमैन ने कहा कि हम लोग इसका रिपोर्ट ले रहे हैं की बच्चे इस बात को लेकर हंगामा किए हैं। जल्द ही इसका जवाब आयोग के तरफ से दे दिया जाएगा। आपलोग थोड़ा इंतजार कीजिए अफसर लोग को आ जाने दीजिए एग्जाम खत्म हो गई है। उसके बाद वह लोग आयोग आ रहे हैं। इसके बाद हम रिपोर्ट आपलोग को दे देंगे। इसके साथ ही पेपर लीक के आरोप और हंगामा की बात सामने आने के बाद आयोग के तरफ से आनन-फानन में अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में यह मालूम किया जाएगा कि आखिर छात्र जो हंगामा कर रहे थे औरजो आरोप लगा रहे हैं उसमें कितनी सच्चाई है इसके बाद आयोग की तरफ से रिपोर्ट जारी किया जाएगा जिसमें सभी चीजों की आधिकारिक जानकारी दी जाएगी और उसके बाद ही इस मामले का सच सामने आएगा।मालूम हो कि 36 जिलों के 912 परीक्षा सेंटर्स पर 4 लाख 83 हजार कैंडिडेट्स ने आज ये एग्जाम दिया है। PT परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12 से 2 बजे ली गई। इसके लिए पटना जिले में 60 से ज्यादा केंद्र बनाए गए थे।पहली बार आयोग की ओर से 2035 पदों के लिए परीक्षा ली गई है। यह अब तक की सबसे बड़ी वैकेंसी है। इनमें सब डिवीजन ऑफिसर (SDO), सीनियर डिप्टी ऑफिसर, DSP और अन्य पद शामिल हैं। बीपीएससी 70वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को लेकर फैल रही अफवाहों को लेकर आयोग ने स्पष्ट किया था कि ऐसी कोई प्रक्रिया कभी निर्धारित नहीं की गई थी। सोशल मीडिया पर इस बारे में भ्रम फैलने के बाद आयोग ने एक नोटिस जारी किया, जिसमें बताया गया कि नॉर्मलाइजेशन का कोई प्रस्ताव नहीं था। BPSC के इस क्लैरिफिकेशन से एक दिन पहले ही प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ, जिसमें कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसमें छात्रों को खान सर और रहमान सर का भी समर्थन मिला था।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed