देश में कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ महंगा; दाम 14 रुपए बढे, घरेलू एलपीजी में कोई बदलाव नहीं
नई दिल्ली। देश में 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री ने मोदी सरकार का अंतिम अंतरिम बजट पेश किया। बजट के साथ-साथ देशवासियों को महीने के पहले दिन महंगाई का बड़ा झटका भी लगा है। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है। गैस कंपनियों के द्वारा सिलेंडर की कीमतों में 14 रुपये का इजाफा किया गया है। इसके बाद राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1755 रुपये से बढ़कर 1769.50 रुपये हो गयी है. इसके अलावा, 19 किलो के सिलेंडर की कीमत 1708.50 से बढ़कर 1722 रुपये हो गया है. वहीं, चेन्नई में कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1924.50 से बढ़कर 1937 रुपये हो गयी है. गैस वितरक कंपनियों के द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया है. सर्दी के मौसम में बढ़ती डिमांड और इंटरनेशनल मार्केट में कीमतों को देखते हुए यह बढ़ोतरी की गई है। पिछले महीने भी तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम करीब 1.50 रुपये बढ़ाए थे। पिछले महीनें भी इसकी कीमतों को स्थिर रखा गया था. समझा जा रहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए पिछले चार महीने से रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अभी दिल्ली में 14 किलो घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपये है. जबकि, चेन्नई में 918.50 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और कोलकाता में 929 रुपये है. बता दें कि इससे पहले 30 अगस्त को केंद्र सरकार के द्वारा घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपये जोड़ा गया था. पिछले 3 साल में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम हर महीने बदले हैं। करीब 50 बाद रेट ऊपर नीचे हुए हैं। जनवरी 2021 में कमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 1349 रुपये में मिलता था। वहीं घरेलू सिलेंडर के दाम पिछले 3 साल में 17 बार बदले गए।