November 22, 2024

जन्मशताब्दी के दिन जारी हुआ कर्पूरी ठाकुर पर डाक टिकट व स्मारक सिक्का, शाह बोले- भगवान राम व गरीबों को जोड़ा गया

पटना/दिल्ली। गरीबों के मसीहा जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती पर आज उनके नाम पर डाक टिकट व स्मारक सिक्का जारी किया गया। बता दे ककी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के एक दिन बाद उन पर डाक टिकट व सिक्का जारी किया। वही इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 22 तारीख को पीएम मोदी ने ‘राम काज’ किया और 23 तारीख को ‘गरीब काज’ करके भगवान राम व गरीबों को जोड़ा गया है। उन्होंने आगे कहा कि 22 जनवरी को सभी राम भक्तों का सपना पूरा हुआ कि राम लला भव्य मंदिर में विराजमान हों और 23 तारीख को करोड़ों गरीबों, वंचितों, पिछड़ों, दलितों व आदिवासियों की इच्छा पूरी हुई। पीएम मोदी ने न सिर्फ जननायक कर्पूरी ठाकुर को सम्मान दिया है, बल्कि इस देश के 70 करोड़ गरीबों को भी सम्मान देने का काम किया है। वही इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के विज्ञान भवन में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर पर आयोजित एक प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। यह कार्यक्रम दिवंगत सीएम की जयंती के मौके पर आयोजित किया गया है। बता दे की केंद्र मोदी सरकार ने मंगलवार को ही कर्पूरी ठाकुर के लिए भारत रत्न की घोषणा की थी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed