December 22, 2024

चुनाव के चलते पीएम बिहार आ रहे, पर उन्होंने यहां के विकास के लिए नहीं की कोई मीटिंग : प्रशांत किशोर

पटना। देशभर में चार चरणों में लोकसभा चुनाव हो चुका है। बिहार में पांचवें चरण में पांच लोकसभा सीटों के लिए 20 मई को चुनाव होंगे। इस बीच लोकसभा चुनाव को साधने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक रखी है। ऐसे में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भले ही लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन राजनीतिक दलों पर उनका हमला लगातार जारी है। इस बार प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी पर बिहार के विकास को लेकर हमला किया है। बिहार विकास के दौड़ में पीछे रह गया है और इस पर सियासत भी होती रही है। चुनावी राजनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के पिछड़ेपन को लेकर सवाल खड़े किए हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार थी, बावजूद इसके बिहार तरक्की के पथ पर क्यों नहीं आ पाया। प्रशांत किशोर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी कई बार बिहार आ चुकें है। इसी बीच बिहार की जनता के हितों को लेकर अपनी स्पष्ट राय रख रहे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि आज लोग मुझसे कहते हैं कि मोदी आ जाएंगे तो बिहार सुधर जाएगा। लेकिन 2014 तक आधा से ज़्यादा बिहार मोदी को नहीं जानता था। प्रशांत किशोर ने कहा की  आज के समय में जितने भी मोदी समर्थक हैं उन सबको मैं खुली चुनौती देता हूं कि पिछले 9 सालों में मोदी ने अगर बिहार के लिए एक भी बैठक की है तो उस बैठक की खबर दिखा दीजिए। हम आज से ही मोदी का झंडा लेकर चल देंगे। पिछले 9 सालों में मोदी ने बिहार के लिए एक बैठक तक नहीं की है। आज फिर भी हम लोग जाकर भाजपा को वोट दे रहे हैं तो बिहार की दुर्दशा कहां से सुधरेगी। उन्होंने कहा कि मैंने ही मोदी का प्रचार किया था। आज सब मोदी के भक्त हो गए हैं। उनको वोट देते हैं और हम से कहते हैं कि आपको पता है मोदी जी से ही देश का कल्याण होगा। मैं आपको बताने आया हूं मोदी ने बिहार का विकास किया या नहीं किया ये बात छोड़ दीजिए। मोदी के आने से बिहार को फायदा हुआ या नहीं हुआ ये भी छोड़ दीजिए। मोदी के आने से घरेलू गैस सिलेंडर 1250 रुपए और पैट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर हो गया, ये बात पता है ना।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed