पप्पू यादव का सीएम पर हमला, कहा- न सुरक्षा दी और न मिलने का समय दिया, अब वे मुझे श्रद्धांजलि देने आएंगे
पटना। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली जान से मारने की धमकी के बाद पप्पू यादव जेड सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। पप्पू यादव अभी झारखंड में हैं। उन्होंने कहा कि ‘मैंने अपनी सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की कोशिश की, लेकिन वो मुझे समय नहीं दे रहे हैं। मैंने चीफ सेक्रेटरी और सीएम के निजी सचिव को फोन किया था। कहा, सीएम से मिलना है, लेकिन कोई जवाब नहीं आया।’ पप्पू यादव ने कहा कि ‘मैं सुरक्षा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह और राज्य सरकार से गुहार लगा चुका हूं। सत्ता से दूर रहने पर यही होता है। कोई आपको नहीं पूछता, हां श्रद्धांजलि देने जरूर आ जाएंगे। मुझे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं। ऐसे कई लोगों को सुरक्षा दी गई है, जिन्हें सुरक्षा की कोई जरूरत नहीं।’ पप्पू यादव ने कहा कि उन्होंने इस मामले में बिहार के डीजीपी, पूर्णिया के आईजी और एसपी से बात की है। साथ ही कहा कि, ‘उन्हें सुरक्षा दी जा रही है, जिन्हें सिक्योरिटी की जरूरत नहीं। जो लोग सरकार में नहीं हैं उन्हें मुलाकात का वक्त भी नहीं दिया जा रहा है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से दी गई है। इसका ऑडियो सोमवार सुबह करीब 11 बजे सामने आया। इसमें धमकी देने वाला पप्पू यादव को सलमान वाले मामले से दूर रहने की बात कह रहा है। वायरल वीडियो में पप्पू यादव खुद बात कर रहे थे, लेकिन धमकाने वाले से कह रहे थे कि मैं पप्पू यादव का पीए बोल रहा हूं। इस मामले में पहले ही पप्पू यादव गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र लिख चुके हैं। इसमें उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी मिलने की बात का हवाला देते हुए वाई श्रेणी से जेड+ सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी।