November 8, 2024

औरंगाबाद में कल 13 केंद्रों पर होगी तृतीय स्नात्तक स्तरीय संयुक्त परीक्षा, 3 चरणों में होगी परीक्षार्थियों की जांच

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिलें में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा कल रविवार को जिले के 13 केंद्रों पर होगी। जिसमें 7864 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। बता दे की DM सौरभ जोरवाल व SP स्वप्ना जी मेश्राम द्वारा शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों, केंद्र प्रेक्षकों, स्टैटिक दंडाधिकारियों, गश्ती दल दंडाधिकारियों, उड़नदस्ता दंडाधिकारियों, सुरक्षित दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है। वही परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से 2:15 बजे तक ली जाएगी।
3 चरणों में होगी परीक्षार्थियों की जांच
वही इस बार परीक्षा के दौरान दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं वीक्षक भी परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल लेकर नहीं जाएंगे। बता दे की 3 पाठ्य पुस्तकें लेकर परीक्षार्थी परीक्षा में बैठ सकेंगे। जूते पहनकर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं रहेगी। वही कदाचार में लिप्त या सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने वाले परीक्षार्थी को आयोग की आगामी परीक्षाओं में भाग लेने से रोका जा सकता है। इस बार 3 चरण में परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग की जानी है। बता दे की सर्वप्रथम परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर, फिर आवंटित परीक्षा कक्ष में प्रवेश के पूर्व एवं परीक्षा कक्ष में आवंटित जगह पर बैठने के पश्चात परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग की जानी है। वही परीक्षा को लेकर शहर के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज, टाउन इंटर स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय, राम लखन सिंह यादव कॉलेज, अंबिका पब्लिक स्कूल, बीएल इंडो एंग्लियन पब्लिक स्कूल कर्मा रोड, अनुग्रह इंटर स्कूल, किशोरी सिन्हा कन्या उच्च विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल, महेश एकेडमी, अनुग्रह गर्ल्स हाई स्कूल, संत इग्नेशियस पब्लिक स्कूल, विवेकानंद वीआईपी स्कूल यारी को केन्द्र बनाया गया है। जहां परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed