पटना में 35 केंद्रों पर हुई 69वीं बीपीएससी की संयुक्त पीटी परीक्षा: सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम, कंट्रोल रूम से हुई निगरानी
पटना। शनिवार को बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित 69वीं संयुक्त पीटी परीक्षा का आयोजन किया गया। इस बार बीपीएससी की यह पीटी परीक्षा काफी बदलाव के साथ अभ्यर्थियों के सामने आई थी। जहां इस बार इस परीक्षा में पहली बार नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान रखा गया वहीं इस बार आयोग ने एक अतिरिक्त ऑप्शन को भी प्रश्न पत्र से हटा दिया था। जानकारी के मुताबिक शनिवार की पीटी परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 488 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, वही इस परीक्षा के लिए इस बार कुल 2 लाख 70 हजार 412 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। वही पटना की बात करें तो पटना में 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां 23 हजार 752 अभ्यर्थी परीक्षा दी। परीक्षा दिन के 12 से 2 बजे के बीच आयोजित की गई। वही इसके पहले बीपीएससी ने सभी अभ्यर्थियों को पूर्व से सूचित किया है कि परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश पत्र के अतिरिक्त फोटोकॉपी को साथ लेकर आना है और इस पर वीक्षक हस्ताक्षर करेंगे।
सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम, कंट्रोल रूम से हुई निगरानी
शनिवार की बीपीएससी पीटी परीक्षा में जिला प्रशासन ने अपनी ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे इसके लिए आयोग ने अभ्यर्थियों को परीक्षा के पूर्व भी महत्वपूर्ण निर्देशों को जारी कर दिया था। प्रत्येक परीक्षा कक्ष एवं प्रवेश द्वारा पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया जिसकी मॉनिटरिंग जिला मुख्यालय एवं आयोग के मुख्यालय के कंट्रोल रूम से लाइव स्ट्रीमिंग द्वारा की गई। प्रत्येक 24 केन्द्र के लिए जिला मुख्यालय कंट्रोल रूम में एक प्रोटेक्टर रहे। परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए वहीं, परीक्षा केंद्रों के लिए जैमर की व्यवस्था की गई। परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों के ई एडमिट कार्ड, आधार कार्ड से मिलाने करने के बाद ई एडमिट कार्ड के बार कोड की स्कैनिंग की गई। फोटोग्राफ का मिलान करने के बाद ही सेंटर में एंट्री दी। सील्ड स्टील बॉक्स परीक्षा केंद्र के कंट्रोल रूम में सीसीटीवी के निगरानी में निर्धारित परीक्षा कक्ष में रखा जायेगा। वही सील्ड स्टील बॉक्स को प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और केन्द्राधीक्षक की उपस्थिति में विडियोग्राफी कराते हुए अभ्यर्थी के समक्ष खोला गया।
परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में मिला प्रवेश
आयोग की गाइडलाइन के अनुसार बीपीएससी की पीटी परीक्षा 12 से 2 बजे के बीच आयोजित की गई वहीं इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केदो पर एक घंटा पहले प्रवेश दिया गया। वहीं कई अभ्यर्थी ऐसे भी थे जो परीक्षा केंद्र पर लेट पहुंचने के कारण परीक्षा से वंचित रह गए। ऐसे में तमाम परीक्षा केंद्रों के बाहर मजिस्ट्रेट इस बात की चेकिंग की गई कि जितने डॉक्यूमेंट लेकर बीपीएससी ने लेकर आने को कहा था, अभ्यर्थी उतने लेकर पहुंचे हैं या नहीं। यदि कोई अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड का अतिरिक्त फोटो कॉपी लेकर नहीं आया है तो उसे मौका दिया गया है कि परीक्षा केंद्र का गेट बंद होने से पूर्व फोटो कॉपी लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश सुनिश्चित करें। परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर यह भी चेक किया गया है कि अवांछित सामग्री कोई अभ्यर्थी लेकर न जाए। दूर-दराज क्षेत्र से अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे।, ऐसे में परीक्षा केंद्र के गेट के अंदर ही परीक्षा हॉल से काफी दूर एक जगह बनाया गया। जहां सभी अभ्यर्थियों के मोबाइल, बैग, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, इरेजर इत्यादि अन्य सामान वहीं रखवा लिए गये।