November 21, 2024

PATNA : कॉलेज आफॅ कामर्स में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन, देश-विदेश के वैज्ञानिक होंगे शामिल

पटना। राजधानी पटना के कॉलेज आफॅ कामर्स आर्ट्स एण्ड साइंस में 3 दिवसीय मैटेरियल्स प्रोसेसिंग एण्ड एप्लीकेशन विषय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। बता दे की यह सम्मेलन 1 से 3 मार्च तक चलेगी। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की जानकारी प्रधानाचार्य प्रो इंद्रजीत प्रसाद राय ने दी। वही कॉलेज प्रधानाचार्य ने बताया कि तकनीकी सत्रों में विवेचना हेतु कुल 5 थीम और 50 सब थीम बनाए गए हैं। वही इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य बिहार के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में गुणवत्तापूर्ण शोध का वातावरण पैदा करना और शिक्षकों और शोधकर्ताओं को शोध के लिए उत्साहित करना है। वही इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में लीड्स युनिवर्सिटी इंग्लैंड के प्रो. अनिमेष झा और प्रो. गिरीश काले, साऊथ फ्लोरिडा युनिवर्सिटी अमेरिका से प्रोफेसर हरि श्रीकांत, कारनेगी मेलन युनिवर्सिटी अमेरिका से प्रो. सुधीर रंजन, उपसाला युनिवर्सिटी स्वीडन के प्रो. विपलव सान्याल, मेसिना युनिवर्सिटी से डॉ. एन्टोनिनों गलेटा, एमकोर कार्पोरेशन अमेरिका से डॉ. ए के श्रीवास्तव, आईआईटी कानपुर से पद्मश्री प्रो. एच सी वर्मा के अलावा दिल्ली, कलकत्ता, लखनऊ, इंदौर, असम, मोहाली और पटना समेत विभिन्न विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिक शिरकत करेंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed