February 4, 2025

कॉलेज में मनमानी वसूली को लेकर छात्रों ने किया हंगामा

बिक्रम। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र के दतियाना के आरपी कॉलेज परिसर में बीए पार्ट टू की नामांकन के साथ विकास शुल्क के नाम पर 7500 रुपये मांगने पर छात्र आक्रोशित होकर जमकर हंगामा करते एसएच दो के बिहटा-पालीगंज मुख्य पथ को घंटों जाम रखा। मौके पर छात्रों ने विरोध में मुख्य पथ पर टायर जलाकर कॉलेज प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी किये। इस संबंध में छात्रों का आरोप है कि कॉलेज में नामांकन शुल्क 2500 रुपये हैं जबकि उनसे 7,500 रुपये लिये जा रहे हैं। वहीं कॉलेज प्रशासक द्वारा स्थिति को समझते हुए बिक्रम पुलिस को सूचना दी। जहां से सूचना पाकर पुलिस पहुंचकर छात्रों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया। उक्त संबंध में प्राचार्या सपना कुमारी ने बताया कि नामांकन शुल्क में कोई गड़बड़ी नहीं की गयी है। कॉलेज के बाहर के छात्रों द्वारा हंगामा को हवा दी गयी है उनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।

You may have missed