November 21, 2024

देश में जल्द एटीएम से निकलेंगे सिक्के, 12 शहरों में होगी शुरुआत

नई दिल्ली। केन्द्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज यानी बुधवार को मौद्रिक नीति समिति की मीटिंग में लिए गए फैसलों की घोषणा कर दी है। आरबीआई के गवर्नर ने इस दौरान बताया कि अब भारतीय रिजर्व बैंक क्यूआर आधारित वेंडिंग मशीन प्रोजेक्ट लॉंच करने जा रहा है। हालांकि अभी यह पायलट प्रोजेक्ट होगा, जिसकी सफलता के बाद इसे पूरे देश में विस्तारित कर दिया जाएगा। यह प्रोजेक्ट देश में सिक्कों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए लाया जा रहा है। फिलहाल इसको 12 शहरों में शुरू करने का प्लान है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि मशीनों का यूज यूपीआई के माध्यम से किया जाएगा और एटीएम में नोट के स्थान पर सिक्के निकलेंगे। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मुंबई में मौद्रिक नीति का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2023-2024 में रियल सकल घरेलू उत्पाद ग्रोथ 6.4% की संभावना है। शक्तिकांत दास ने कहा कि 2023-24 की चौथी तिमाही में मुद्रास्फीति औसतन 5.6% रहने की उम्मीद है। रेपो रेट में 0.25% की बढ़ोतरी हुई, 0.25% बढ़ाकर 6.50 % हुआ। रूस-यूक्रेन वॉर के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ग्लोबल सप्लाई चेन प्रभावित होने की वजह से मई 2022 में रेपो रेट में 2.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर चुका है। फिलहाल देश में रेपो रेट 6.25 प्रतिशत हैं।

 

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed