GAYA-कोबरा बटालियन के साथ इनकाउंटर में मारा गया इनामी नक्सली आलोक यादव,एके-47 बरामद
गया।गया में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चला रहे सीआरपीएफ के टीम को विशेष सफलता हासिल हुई है। सीआरपीएफ के टीम के साथ हुए मुठभेड़ में 10 लाख के इनामी नक्सली आलोक यादव के मारे जाने की खबर है।सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान में हुए मुठभेड़ के दौरान बिहार तथा झारखंड पुलिस के लिए आतंक का पर्याय बन चुके 10 लाख के इनामी नक्सली आलोक मारा गया। घटना गया जिले के बाराचट्टी की बताई जा रही है।सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के द्वारा बाराचट्टी के महुआरी में विशेष कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा था।इस दौरान नक्सलियों के साथ बटालियन के जबरदस्त मुठभेड़ हुई।जिसमें इनामी नक्सली आलोक यादव समेत दो अन्य के मारे जाने की सूचना है।हालांकि स्थानीय लोगों ने बताया कि दो अन्य लोग ग्रामीण थे।जिनमें एक का नाम वीरेंद्र यादव बताया गया रहा है।मिली जानकारी के मुताबिक बाराचट्टी थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें शामिल होने के लिए इनामी नक्सली आलोक यादव जी पहुंचा था। इस दौरान ही उसने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें दो ग्रामीणों की गोली लगने से मौत हो गई। इसी सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोबरा बटालियन के जवान भी घात लगाकर इनामी नक्सली आलोक यादव का इंतजार कर रहे थे। गोलीबारी आरंभ होने के बाद कोबरा बटालियन के फायरिंग में आलोक यादव मारा गया।घटनास्थल से एके-47 तथा इंसास राइफल भी बरामद किए गए हैं।