February 22, 2025

फ्री में पढ़ाने की फरमाईश नहीं मानी तो गुंडो ने कोचिंग संचालक को पीट दिया

टना में कुछ गुंडो ने कोचिंग संचालक की पिटाई कर दी। घटना पटना के कदमकुआं इलाके की है जहां कुछ गुंडो ने सिर्फ इसलिए कोचिंग संचालक की पिटाई कर दी कि वे फ्री में उक्त संस्थान में पढ़ना चाहते थे जबकि संस्थान बिना फीस पढ़ाने को तैयार नहीं हुआ। घटना के संबंध में कम से कम अब तक यही जानकारी सामने आयी है। कदमकुआं थाना इलाके गोपाल मार्केट में कुछ गुंडों ने कोचिंग संचालक की जमकर पिटाई कर दी. कोचिंग संचालक को इलाज के लिए क्लिनिक में भेजा गया है.कोचिंग संचालक का कहना है कि कुछ लड़के फ्री में पढ़ाने के लिए कह रहे थे. मना करने पर हाथापाई करने लगे. धीर-धीरे गुंडई पर उतरे लड़के ये कहने लगे कि क्या कर लेगा मनु महाराज और उसके बाद मारपीट शुरु कर दी.राज राजेश कोचिंग संस्था के संचालक का कहना है कि ये लड़के पटेल छात्रावास के रहने वाले हैं.कोचिंग संचालक ने बकायदा सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया है जिसमें नोकझोंक का वीडियो देखा जा सकता है. फिलहाल पुलिस ऐसे किसी मामले के बारे में बताने से इंकार कर रही है.

You may have missed