भागलपुर : सुल्तानगंज के सीओ ने जान जोखिम में डालकर गंगा में डूब रही मां-बेटी को बचाया, जानिए पूरा मामला
- आत्महत्या करने घाट पर आई थी मां-बेटी, निरीक्षण कर रहे सीओ की पड़ी नज़र
भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में सुल्तानगंज के सीओ शंभुशरण राय ने अपनी जान जोखिम में डालकर डूब रही मां-बेटी को बचाया। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर मंगलवार शाम में सुल्तानगंज सीओ अपने अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने आए थे। इसी बीच उन्होंने मां-बेटी को गहरे पानी में डूबता देखा। तभी सीओ ने नदी में छलांग लगा कर मां-बेटी को बचा लिया। बाहर निकले पर महिला ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ गंगा स्नान करने आई थी। लेकिन वहां लोगों ने बताया कि मां-बेटी आत्महत्या करने की मंशा से घाट पर आई थी। क्योंकि सीओ के बचाने से पहले एक युवक ने जब दोनों को नदी से निकालने की कोशिश की तो महिला ने उससे अपना हाथ छुड़ा लिया था।
मामले को लेकर महिला ने बताया कि वह श्रावणी मेला देखने के लिए मंगलवार को अजगैबीनाथ गंगा घाट आई थी। जहां उसने पहले पूजा की, फिर उसके बाद गंगा में स्नान करने चली गई। वहीं, नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चली गई। उसे डूबता देख सीओ ने नदी में छलांग लगाकर दोनों मां-बेटी को बचा लिया। इधर, मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि महिला आत्महत्या करना के इरादे से पानी में गई थी। सीओ से पहले उसे जब एक युवक ने निकालना चाहा तो उसने अपना हाथ छुड़ा लिया। जिसके बाद सीओ साहिब आए और उसे वहां से निकाला।