अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण के लिए सीएम योगी ने रखा गर्भगृह का पहला पत्थर, मंत्रोच्चार के बीच हुआ पूजा-पाठ

यूपी। अयोध्या में भव्य राममंदिर के निर्माण में आज का दिन बेहद खास है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे हैं। उन्होंने गर्भगृह में पहली शिला रख दी है। इसके साथ ही कई वर्षों से तराशे जा रहे पत्थरों का इस्तेमाल शुरू हो गया। गर्भगृह की आधारशिला रखने के साथ ही हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे राम मंदिर निर्माण स्थल पहुंचे। उन्होंने वहां मंत्रोच्चार के बीच गर्भगृह की आधारशिला रखी। इसके साथ ही 29 मई से शुरू हुआ सर्वदेव अनुष्ठान का समापन हो गया है। गर्भगृह की आधारशिला रखने के बाद से वर्षो से तराशे गए पत्थरों का इस्तेमाल शुरू हो गया है। वही अभी मिली जानकारी के अनुसार, सीएम योगी रामजन्म भूमि में पूजन कर रहे हैं। इस वक्त अयोध्या में देश भर से साधु-संत पहुंचे हैं। वही इस अवसर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से इस ऐतिहासिक घड़ी के लिए काफी तैयारियां की गई हैं। ट्रस्ट महासचिव चंपत राय परिसर में ही कैंप कर रहे थे। रामलला के दिव्य और ऐतिहासिक मंदिर के गर्भगृह के निर्माण स्थल पर पूजन के लिए एक छोटा टेंट लगाया गया है। इसके साथ ही आज सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंचकर सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद वह रामलला के दरबार में पहुंचे हैं।
