December 22, 2024

बसंत पंचमी पर मुख्यमंत्री ने की मां सरस्वती की पूजा, बारिश के मौसम में भी श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

पटना। बुधवार को धूमधाम के साथ आज बसंत पंचमी का त्योहार मनाया गया। बारिश के बीच भी आस्था और पूजा में कोई कमी नहीं आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व राज्य मुख्य सूचना आयुक्त एके सिन्हा के आईएएस कॉलोनी स्थित आवास पर आयोजित सरस्वती पूजा समारोह में भाग लिया तथा मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। उन्होंने राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। वहीं, मंत्री प्रेम कुमार भी आईजीआईएमएस परिसर में आयोजित सरस्वती पूजा समारोह में पहुंचे। पटना के हर छोटे बड़े शिवालयों और मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। लोग पूजा-पाठ के बाद एक दूसरे को अबीर भी लगा रहे हैं। स्कूल और कॉलेज के अलावा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर भी प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। वही पटना यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले हॉस्टल जैक्सन, मिंटो और राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज बुद्धमूर्ति, आर्ट्स कॉलेज, विमेंस कॉलेज, पीएमसीएच कॉलेज, आईजीआईएमएस में छात्रों के द्वारा भव्य तरीके से सजावट की गई है। यहां की प्रतिमाएं बेहद ही आकर्षक और शानदार हैं। मिंटो छात्रावास में भव्य आयोजन किया गया है। यहां मां सरस्वती की प्रतिमा के साथ खूब सेल्फी ली जा रही है। 117 वर्षों लगातार छात्र यहां पूजा करते आ रहे हैं। जैक्सन हॉस्टल में भी भव्य तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। छात्रों ने फूल पत्तियों से मां सरस्वती की प्रतिमा सजाई गई है। प्रतिमा को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। जैक्सन हॉस्टल के छात्र रवीश कुमार ने बताया कि बारिश के चलते थोड़ी परेशानी आई है। फिर भी उत्साह में कोई कमी नहीं है। भव्य आयोजन किया गया है। हमलोगों ने बहुत मेहनत से पूजा की तैयारी की थी। बारिश के चलते कीचड़ हो गया है, जिसके लिए सिर पर बालू ढोकर लाए हैं। सभी छात्रों ने खुद से ही सजावट की है। वहीं, मिंटो छात्रावास के चितरंजन कुमार चिराग ने बताया कि इस हॉस्टल की अपनी एक गरिमा है। शांतिपूर्ण तरीके से पूजा का आयोजन किया गया है। ये पटना का सबसे प्राचीन छात्रावास है। शास्त्रों के अनुसार बसंत पंचमी की तिथि को साल का सबसे शुभ तिथि मानी गई है। इस दिन ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा से जीवन के सारे कष्टों को दूर किया जा सकता है। शादी, ब्याह जैसे मांगलिक कार्यों के लिए भी यह तिथि सर्वश्रेष्ठ है। छोटे-छोटे बच्चों की शिक्षा दीक्षा की शुरुआत कराने के लिए भी यह तिथि सबसे शुभ मानी जाती है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed