November 22, 2024

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के 9888 अभ्यर्थियों को आज नियुक्ति पत्र देंगे सीएम, पटना में होगा कार्यक्रम

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में आज 9888 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे। मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में 11:30 से नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम होगा। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में विशेष सर्वेक्षण सहायक, बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक और विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में विभिन्न पदों पर नियुक्ति के बाद विभाग के कामकाज में सहूलियत होगी। नीतीश सरकार की ओर से 2020 चुनाव में 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया गया था। सरकार का दावा है कि 2025 से पहले 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दे दिया जाएगा। साथ ही 20 लाख से अधिक लोगों को रोजगार भी मुहैया कराया जा रहा है। पिछले दिनों जल संसाधन मंत्री और नीतीश कुमार के खास विजय कुमार चौधरी ने दावा किया कि सरकार अपने वादा से अधिक नौकरी और रोजगार दे रही है। बिहार में नौकरी और रोजगार को लेकर लगातार सियासत होती रही है। नीतीश कुमार जब एनडीए से महागठबंधन में चले गए थे तो 17 महीने के कार्यकाल को लेकर तेजस्वी यादव लगातार दावा करते हैं उन्हीं के कारण 5 लाख के करीब युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। बिहार के युवाओं को वही नौकरी उपलब्ध करा सकते हैं। ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव जो 2025 में होना है। नौकरी और रोजगार एक बार फिर से बड़ा मुद्दा बनेगा। नौकरी और रोजगार के तहत ही आज संवाद में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में नियुक्ति पत्र वितरित किया जा रहा है। सरकार की तरफ से यह भी दावा है कि आने वाले महीने में इस तरह के लगातार कार्यक्रम होंगे और कई विभागों में नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ विभागीय मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के विभिन्न सोशल साइंस के माध्यम से ऑनलाइन लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed