December 23, 2024

तेजस्वी को सीएम बनाने के बयान पर सीएम नीतीश की प्रतिक्रिया, बोले- कौन सीएम बनेगा उसकी चिंता अभी काहे करते हैं

पटना। जगदानंद सिंह के विवादित बयान पर मुख्यमंत्री का नया बयान सामने आया है। पहले जगदानंद सिंह ने मुख्यमंत्री को लेकर विवादित बयान दिया था। इसके बाद तेजस्वी सामने आकर बोले थे कि मुझे अभी सीएम बनने की ना तो कोई जल्दबाजी है और ना ​कोई लालसा है। अब इसी मामले पर नीतीश कुमार ने अपना पक्षा रखा है। पटना के मेदांता हॉस्पिटल पर पत्रकारों से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने मुस्कुराते हुए कहा ​छोड़िए इन सब बातों को। काहे आप लोग इतना चिंता करते हैं। बता दे की एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि 2023 में नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को सीएम बना कर दिल्ली मिशन पर काम करेंगे। इसके तुरंत बाद जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने तंज कसते हुए राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जगदानंद सिंह का यह बयान उस पिता के समान है जो अपनी बेटे या बेटी की शादी जल्दीबाजी में करना चाहते हैं।

वही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जेडीयू और आरजेडी के नेताओं के बीच हो रही बयानबाजी पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने राजद नेताओं से अपील करते हुए कहा कि इस तरह विवाद पर जल्द से जल्द रोक लगनी चाहिए। डिप्टी सीएम ने कहा है कि मेरी मुख्यमंत्री बनने की अभी कोई लालसा नहीं है। हमारी सबसे बड़ी कोशिश है कि बिहार में विपक्षी ताकतों को रोका जाए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन के नेता हैं। बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में वे अच्छा काम कर रहे हैं। किसी भी लोगो को इस तरह की बयानबाजी करने से बचनी चाहिए।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed