पटना में सीएम नीतीश की कैबिनेट बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
पटना। सीएम नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है। मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में शाम 7:00 बजे यह बैठक होगी। कैबिनेट की इस बैठक में कई एजेंडे पर मुहर लग लगने जा रही हैं। वही अभी बिहार में विधान परिषद के 24 सीटों के चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। इसके कारण आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे में कोई बड़ा फैसला होने की उम्मीद कम है। इसके बावजूद आज की कैबिनेट बैठक में कई विभागों के एजेंडे पर मुहर लगना तय है।
विधान परिषद के 24 सीटों के लिए हो रहे हैं मतदान के कारण ही बैठक देर शाम हो रही है। कैबिनेट बैठक को लेकर संबंधित सभी विभागों को तैयारी के लिए पत्र जारी कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में यह पहली कैबिनेट बैठक होगा। वही इसके पहले 23 मार्च को हुई कैबिनेट की बैठक में 9 एजेंडों पर मुहर लगी थी। कैबिनेट की बैठक में राज्य के 136 प्रखंडों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति विद्यार्थियों के लिए छात्रावास बनाने का फैसला लिया गया था। जहां इन वर्गों की आबादी 30000 से अधिक है, उन प्रखंडों में सौ-सौ बेड का छात्रावास बनाया जाएगा।