December 23, 2024

बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए यात्रा पर निकलेंगे सीएम नीतीश, जानिये क्या है पूरी योजना

पटना, बिहार। शराबबंदी पर नीतीश कुमार का दांव उलटा पड़ता जा रहा है। नीतीश भले ही जितने दावे कर रहे हों लेकिन शराबबंदी के नाम पर बिहार में जो कुछ हो रहा है उससे सरकार और जेडीयू मुसीबत में फंसी है। इस मुसीबत से निकलने के लिए नीतीश कुमार अब शराबबंदी यात्रा पर निकलेंगे। वे महिलाओं से मिलेंगे औऱ उनसे फीडबैक लेंगे। सरकारी सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक बिहार में फिलहाल पंचायत चुनाव चल रहा है। पंचायत चुनाव खत्म होते ही नीतीश कुमार शराबबंदी यात्रा पर निकल जायेंगे। वे बिहार के हर जिले में घूम घूम कर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही नीतीश कुमार हर जिले में महिलाओं के साथ मीटिंग करेंगे।

वैसे में बिहार के राजनीति के जानकार बता रहे हैं की आखिर शराबबंदी लागू करने के 6 साल बाद नीतीश कुमार को शराबबंदी यात्रा निकालने की क्या जरूरत आ पड़ी है। दरअसल नीतीश अपने वोट बैंक की राजनीति में खुद फंसे हुए नजर आ रहे हैं। सियासी जानकार बताते हैं कि शराबबंदी लागू करने के पीछे नीतीश कुमार की सबसे बडी रणनीति ये थी कि इससे महिलायें खुश होंगी औऱ वे जेडीयू की वोट बैंक बन जायेंगी। लेकिन शराबबंदी के इस जाल में नीतीश कुमार खुद फंसते हुए नजर आ रहे हैं। बिहार में सरकारी शराब बंद हुई तो अवैध शराब का इतना बड़ा कारोबार फैला कि पूरा सूबा इसके जाल में फंस गया है। शराब पीने वाले अब भी शराब पी रहे हैं फर्क सिर्फ इतना है कि पहले के मुकाबले दो-तीन गुणा ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ रहा है। बिहार में ताबड़तोड़ जहरीली शराब कांड हुई औऱ सैकड़ों लोग मारे गये। शराब के नाम पर पुलिस जो खेल कर रही है उससे भी लोगों में खासा आक्रोश है।

इस लिए नीतीश अपने महिला वोट बैंक को दुरूस्त करने के लिए यात्रा पर निकलने की तैयारी में है। हालांकि नीतीश कुमार की पहले की यात्राओं का अनुभव यही बताता है कि महिलाओं से फीडबैक लेने के सरकारी जलसे में आने वाली महिलायें पहले से ही सिखा पढ़ा कर ही लायी जायेंगी। लेकिन नीतीश को उम्मीद है कि इससे उनका वोट बैंक दुरूस्त हो जायेगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed