खीरू महतो के नामांकन दाखिल करने के बाद बोले सीएम नीतीश : आरसीपी सिंह से कोई ऐतराज नहीं, अभी मंत्री बने रहेगें

पटना। राज्यसभा चुनाव के लिए जदयू की ओर से खीरू महतो ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया। जदयू की ओर से खीरू महतो को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ डिप्टी सीएम किशोर प्रसाद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय समेत अन्य नेता मौजूद रहे। इस दौरान आरसीपी सिंह को राज्य्सभा टिकट नहीं दिए जाने के मामले पर मुख्यसमंत्री नीतीश कुमार ने यह साफ-साफ कह दिए की वे अभी मंत्रीमंडल में बने रहेंगे। अभी उनका कार्यकाल बाकी है। आरसीपी सिंह से कोई ऐतराज नहीं है। खीरू महतो हमारे पुराने साथी है। आरसीपी सिंह को लगातार मौके मिले हैं। वे दो बार राज्यसभा भेजें गए हैं।
आरसीपी सिंह को इस्तीफा देने की जरुरत नहीं, जदयू में सबकुछ ठीक हैं : सीएम नीतीश
इसके साथ ही सीएम नीतीश ने कहा कि आरसीपी सिंह को इस्तीफा देने की जरुरत नहीं है। फिलहाल समय बाकी है, चुनाव पहले हो रहा है। जेडीयू में सब कुछ ठीक चल रहा है। राज्यसभा की 5 सीटों पर बिहार से चुनाव हो रहे हैं इन 5 सीटों पर दो उम्मीदवार आरजेडी की तरफ से पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। जेडीयू से खीरू महतो उम्मीदवार बनाए गए हैं और उन्होंने भी अपना पर्चा दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने का मंगलवार को आखिरी दिन है।

You may have missed