लालू यादव से मुलाकात करने राबड़ी आवास पहुंचे सीएम नीतीश, इंडिया की आगामी बैठक पर की चर्चा
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर सिविल विमान निदेशालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। और फिर इसके बाद 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास पहुंचे। जहां उन्होने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की। इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। कुछ देर की मुलाकात के बाद नीतीश कुमार राबड़ी आवास से निकल गए। जानकारी के मुताबिक विपक्षी गठबंधन इंडिया की आगामी मुंबई बैठक को लेकर चर्चा की गई। जो 31 अगस्त और 1 सितंबर को प्रस्तावित है। लेकिन इससे पहले लालू यादव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। आने वाले दिनों में उन्हें एक बार फिर से जेल जाना पड़ सकता है। दरअसल चारा घोटाले में लालू की जमानत के खिलाफ सीबीआई की दाखिल अर्जी को सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर कर लिया है, और अब 25 अगस्त को इस मामले पर सुनवाई होगी। और फिर अगले 5 दिन बाद ही विपक्षी गठबंधन इंडिया की मुंबई में तीसरी बैठक है। ऐसे में अगर लालू यादव के खिलाफ कोई फैसला आता है, तो मुंबई बैठक की रूपरेखा में बदलाव हो सकता है। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार स्टेट हैंगर के उद्घाटन के बाद सीधे लालू यादव से मिलने 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के घर पहुंचे थे, और मुलाकात की थी।