PATNA : लालू यादव की तबियत जानने पारस अस्पताल पहुंचे सीएम नीतीश
पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का हाल जानने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पारस अस्पताल पहुंचे हैं। सीएम राजद सुप्रीमो के स्वास्थ्य का हालचाल ले रहे हैं। कल भी सीएम ने तेजस्वी यादव से फोन पर लालू यादव के स्वास्थ्य का हाल जाना था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार फोन कर लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश फोन से लगातार तेजस्वी यादव के संपर्क में हैं। दरअसल आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सोमवार से पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती हैं। डॉक्टरों के मुताबिक़ उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। हालांकि बेहतर इलाज के लिए लालू यादव को एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। डॉक्टर की सलाह के बाद उन्हें किसी भी समय दिल्ली एम्स शिफ्ट किया जा सकता है। बताया जा रहा है की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद अस्पताल के गेट पर मौजूद थे। बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव की तबीयत की जानकारी लेने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से फोन पर बातचीत की थी।