पिता की 44वीं पुण्यतिथि पर अपने पैतृक गांव पहुंचे सीएम नीतीश, ग्रामीणों से मुलाकात कर सुनी समस्या
नालंदा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अपने पैतृक गांव नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड स्थित कल्याण बीघा पहुंचे, जहां उन्होंने स्वर्गीय पिता की स्मृति में बने स्मृति वाटिका स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उनके पिता स्वर्गीय कविराज राम लखन सिंह वैध की मंगलवार 44वीं पुण्यतिथि थी। इसके पूर्व भी मुख्यमंत्री अपने पिता की पुण्यतिथि के अवसर पर परिवार के सदस्यों के साथ पैतृक गांव आते रहे हैं। जहां बने स्मृति वाटिका में प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते रहे हैं। स्मृति वाटिका में मुख्यमंत्री के स्वर्गीय माता जी एवं उनकी पत्नी की भी प्रतिमा लगी हुई है। स्मृति दिवस को लेकर स्मृति वाटिका के रंग रोगन का कार्य जिला प्रशासन के द्वारा करा लिया गया था। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर भी विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की। इसके लिए 45 स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में सशस्त्र बल की तैनाती की गई। साथ ही साथ नगरनौसा, जैतीपुर माधोपुर, धोबा पुल, चेरो,कल्याण बीघा, हरनौत चंडी मोड़ में पुलिस बलों की तैनाती रहीं। श्रद्धांजलि के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पैतृक आवास भी गए और उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को भी सुना।