December 23, 2024

पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के लिए आज जदयू कार्यालय पहुंचेंगे सीएम नीतीश, संगठन मजबूत करने की करेंगे कवायत

पटना। बिहार में चल रही सियासी खींचतान के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी बुधवार को जनता दल यूनाइटेड कार्यालय जायेंगे। पार्टी ऑफिस जाकर वे इच्छुक कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करेंगे। सीएम, नीतीश आज 3:50 बजे जेडीयू ऑफिस पहुंचेंगे। जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पहले ही कहा था कि नीतीश कुमार कार्यकर्ताओं से 121 मुलाकात करें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पार्टी जेडीयू को संगठनात्मक तौर पर मजबूत करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। दरअसल, बिहार में तीन विधानसभा सीटों ( मोकामा, गोपालगंज, कुढ़नी ) पर उपचुनाव हुए। इसमें दो सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की जबकि एक सीट पर आरजेडी की उम्मीदवार ने अपना कब्ज़ा जमाया। आरजेडी ने कुढ़नी में जेडीयू को अपनी सिटींग सीट दी थी लेकिन जेडीयू इस सीट को नहीं बचा सकी। इसके बाद अब सीएम नीतीश की चिंता बढ़ती हुई दिख रही है। यही वजह है कि वे आज पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और पार्टी के संगठनात्मक तौर पर कैसे और मजबूत किया जाए इस पर भी मंथन करेंगे। जानकारी के अनुसार, आज 3:50 में नीतीश कुमार जेडीयू कार्यालय पहुंचेंगे। वहां कई ऐसे कार्यकर्ता हैं जो नीतीश कुमार से मिलना चाहते हैं। सीएम नीतीश ने उन्हें मिलने का वक्त दे दिया है। नीतीश आज अपने इच्छुक कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। साथ ही शराबबंदी कानून की सख्ती बढ़ाई जाने के लिए भी वे अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत कर करेंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed