दरभंगा एम्स के नाम पर चुनावी स्टंट खेल रहे सीएम नीतीश, जनता को बताये निर्माण की तारीख : सम्राट चौधरी
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/11/01-31.jpg)
पटना। दरभंगा में एम्स निर्माण को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को घेरा है। उन्होंने कहा कि नीतीश बाबू से आग्रह करना चाहता हूं कि शोभन बाइपास जो दरभंगा में है, उसमें एम्स की स्वीकृति का सहमति आपको प्राप्त हो गया है। आपने तीन बार जमीन बदली। आज भी डीएमसीएच के 82 एकड़ जमीन एम्स के डायरेक्टर के अधीन है। वहां झंडा एम्स के डायरेक्टर फहराए। बिहार सरकार तारीख फिक्स करें कि कब देश के प्रधानमंत्री आकर शोभन में एम्स की निर्माण की शुरुआत करेंगे। सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री कहते हैं कि भारत सरकार 500 करोड़ देता है। वो मेंटेनेंस पर 500 करोड़ देते हैं। हजारों करोड़ रुपए लगाकर बिल्डिंग निर्माण का काम किया जाता है। स्वास्थ्य मंत्री जी और आपने कहा कि 3000 करोड़ खर्चा करेंगे जमीन पर, तो 3000 खर्चा क्यों करना है। जमीन कहां हैं, इसमें भी कोई घोटाला है क्या? वहां जो सरकारी जमीन है वो आप उपलब्ध करवा दीजिए तुरंत। वहां एम्स का निर्माण शुरू हो जाएगा। बार-बार आप वहां छोटा-छोटा टुकड़ा देने का काम करते हैं। नीतीश बाबू अभी मुंगेर में शिलान्यास करने का काम किया और 15 एकड़ जमीन हैंड ओवर किया। यह एक अलग कहानी वाले मुख्यमंत्री हो गए। हैं अरे काम तो करिए इंफ्रास्ट्रक्चर का काम तो बढ़ाए। दरभंगा के बगल में झंझारपुर में पिछले 6 वर्षों से मेडिकल कॉलेज बन रहा है। अब कितना दिन टाइम लगेगा आपने शिलान्यास किया है। जमुई में 3 साल हो गया एक ईंट नहीं गिरा। यह सिर्फ चुनावी स्टंट करने के लिए नीतीश कुमार जाने जाते हैं। नीतीश कुमार से आग्रह करूंगा कि आप विशेष तौर पर इसकी चिंता कीजिए और मेडिकल फैसिलिटी को बढ़ाने का काम कीजिए।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)