बाढ़ : सीएम नीतीश ने पुण्यार्क सूर्य मंदिर में की पूजा-अर्चना, पुराने साथियों से की मुलाकात, महिला ने सीएम से लगाई न्याय गुहार
बाढ़। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को पटना के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत पंडारक पहुंच कर प्राचीन पूण्यार्क सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे अपने पुराने साथी जदयू नेता बबन शर्मा और भासो पहलवान के घर पहुंचे। उनका हालचाल जाना। भासो पहलवान ने उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान उनके साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद थे। वहां से निकलने के बाद सीएम पटना लौट गए। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
भगवान सूर्य की आराधना
मुख्यमंत्री करीब 11 बजे दिन में पंडारक प्रखंड में स्थित द्वारका युगीन पुण्यार्क सूर्य मंदिर में करीब आधा घंटा तक पूजा-अर्चना की। भगवान का आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही उन्होंने भगवान सूर्य की आराधना कर उन्हें जल अर्पण भी किया। मंदिर के पुजारी शशि शेखर ठाकुर ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा पाठ करवाई।
जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष की पत्नी ने सीएम से लगाई गुहार
इसके बाद मुख्यमंत्री स्थानीय लोगों से बातचीत भी की। बातचीत में जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा की पत्नी शेवांता देवी ने अपनी पुत्री खुशबू की दहेज हत्या किए जाने के मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं किये जाने की शिकायत की। बताया कि उनकी बेटी आराधना की शादी 2015 में हुई थी। दहेज के लिए पिछले वर्ष आराधना की हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हत्या की पुष्टि हुई। लेकिन पुलिस की मिलीभगत से आज भी आरोपित तीन ननद फरार हैं। जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बातचीत के दौरान उनके साथ जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह, सीनियर एसपी उपेंद्र शर्मा, ग्रामीण एसपी विनीत कुमार आदि भी मौजूद रहे।
जदयू नेता ने सीएम को ज्ञापन सौंपा
इसके बाद सीएम नीतीश जदयू नेता बबन शर्मा के घर पहुंचे। बबन शर्मा की पुत्री और नाती की मौत पिछले दिनों पटना के मकान में आग लगने से हो गई थी। तब से बबन शर्मा बीमार चल रहे हैं। वहां कुछ देर ठहरने के बाद सीएम भासो पहलवान के घर पहुंचे। वहां भासो पहलवान ने सीएम को ज्ञापन सौंपा। उनसे फास्ट पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन एवं एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव पंडारक स्टेशन पर कराने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना काल में कई ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है। इस कारण दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। मरीजों को पटना जाना मुश्किल हो रहा है। मोकामा-पटना फास्ट पैसेंजर का परिचालन, हटिया-पटना कोसी एक्सप्रेस, दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी के ठहराव समेत किराया कम कराने की मांग की है।