December 22, 2024

आज से दो दिवसीय मिथिलांचल दौरे पर रवाना हुए सीएम नीतीश, दरभंगा और मधुबनी में कई योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

दरभंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपना वादा निभाने जा रहे हैं। दरअसल वे मिथिलांचल के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं। वे गुरुवार यानि आज दरभंगा एवं शुक्रवार को मधुबनी जिले में कई योजनाओं का कार्यारंभ करेंगे। उपचुनाव में जदयू की शानदार जीत के लिए मुख्यमंत्री कुशेश्वस्थान की जनता के प्रति आभार व्यक्त करेंगे। उन्होंने चुनावी सभाओं में जनता से वादा किया था कि जीत के बाद उनसे मिलने आएंगे। इस कारण मुख्यमंत्री गुरुवार को सबसे पहले कुशेश्वस्थान जाएंगे। इससे पहले तारापुर के लोगों का भी मुख्यमंत्री धन्यवाद कर चुके हैं। साथ ही क्षेत्र में जिन योजनाओं पर काम हो रहा है, उसकी प्रगति भी जाकर खुद देख रहे हैं। मुख्यमंत्री मधुबनी में ही गुरुवार को रात्रि विश्राम करेंगे और 17 दिसंबर को जयनगर में जल संसाधन विभाग की योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। उसके बाद सीएम पटना लौट जाएंगे।

इसके साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी कुशेश्वरस्थान में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री कुशेश्वरस्थान में कार्यक्रम में भाग लेने के बाद गुरुवार को ही दरभंगा में मेडिकल कालेज में समीक्षा बैठक भी करेंगे। बता दें कि, कुशेश्वरस्थान सीट से जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरजेडी प्रत्याशी गणेश भारती को 12,698 मतों से शिकस्त दी थी। जदयू प्रत्याशी को 59887 वोट और राजद प्रत्याशी को 47192 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी को 5603 वोट, लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी को 5623 वोट मिले थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed