November 13, 2024

CM नीतीश ने लांच किया HIT कोविड ऐप : होम आइसोलेटेड मरीजों का किया जाएगा अनुश्रवण

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से होम आइसोलेशन ट्रैकिंग (एचआईटी) कोविड ऐप को लांच किया। सूचना एवं प्रावैद्यिकी विभाग के सचिव संतोष कुमार मल्ल ने एचआईटी कोविड ऐप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह मोबाइल ऐप स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में कोरोना महामारी से बचाव के लिये बेल्ट्रान द्वारा विकसित किया गया है। एचआईटी कोविड ऐप के माध्यम से घर पर आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का अनुश्रवण किया जाएगा। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा अनुश्रवण के पश्चात इन आंकड़ों की प्रविष्टि इस ऐप में की जाएगी, जिसका अनुश्रवण जिला स्तर पर भी किया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के रुप में इस ऐप का उपयोग सुपौल, गोपालगंज, औरंगाबाद, नालंदा तथा भागलपुर में सफलतापूर्वक किया गया है।


होम आइसोलेटेड मरीजों का हो सकेगा देखभाल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि खुशी की बात है कि आज एचआईटी कोविड ऐप लांच किया गया है। कोरोना से संक्रमित बड़ी संख्या में मरीज घर पर आइसोलेशन में रह रहे हैं। इन मरीजों के अक्सीजन स्तर की निरंतर अनुश्रवण की आवश्यकता है क्योंकि इस बार के संक्रमण में मरीजों के अक्सीजन स्तर गिरने के कई मामले सामने आ रहे हैं, जिससे उनकी स्थिति ज्यादा गंभीर हो जा रही है। उन्होंने कहा कि एचआईटी कोविड ऐप के लांच होने से आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की देखभाल में सहूलियत होगी। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा मरीजों के घर पर जाकर प्रतिदिन उनके शरीर का तापमान और अक्सीजन स्तर जांच की जाएगी, जिसके आधार पर उनका उचित इलाज समय पर हो सकेगा। चिकित्सकीय पर्यवेक्षण के दौरान जिनका अक्सीजन स्तर 94 से कम पाया जाएगा, उन्हें आवश्यकता पड़ने पर डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर में ससमय भर्ती कराकर उनका इलाज कराया जाएगा।
स्वास्थ्य परामर्शियों की भी सेवा लें
उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके में स्वास्थ्य परामर्शियों को प्रशिक्षित किया गया है, उनकी भी इस काम में सेवा लें। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की निरंतर देखभाल होने से उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होगी और उसका अच्छा परिणाम आएगा।
वीसी के जरिए ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार और चंचल कुमार उपस्थित थे, जबकि वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोनों उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित संबंधित जिलों के प्रभारी मंत्री, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत सहित संबद्ध विभागों के वरीय पदाधिकारी, जिलाधिकारी, एसएसपी-एसपी जुड़े हुए थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed