नक्सलवाद पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा-स्थिति में आया सुधार पर इसे जड़ से खत्म करने की जरूरत
पटना । नई दिल्ली के विज्ञान भवन में रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में देश के 10 नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई। इसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हुए।
इसके बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में पहले से नक्सलवाद की समस्या कम हुई है। साथ ही कहा कि इसे खत्म करने की जरूरत है।
वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने नक्सलवाद को लेकर हुई बैठक के बारे में कहा कि यह बैठक 2006 से प्रत्येक साल हो रही है। वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते यह बैठक 2019 और 2020 में नहीं नहीं हुई। दो साल बाद फिर से यह बैठक हो रही है।
उन्होंने कहा कि देश के 10 राज्य नक्सलवाद से प्रभावित है। इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री के नेतृत्व में 10 राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक होती है। इस बैठक में नक्सल प्रभावित राज्य अपनी समीक्षा रिपोर्ट केंद्र को देता है।