September 21, 2024

दिल्ली एम्स में भर्ती हुए सीएम नीतीश कुमार, आज होगा आंखों का ऑपरेशन 

पटना । बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली एम्स में भर्ती हो गए हैं। गुरुवार को उनकी आंखों का ऑपरेशन होगा। एम्स के डॉक्टर राज्यवर्धन आजाद की देख-रेख में मुख्यमंत्री की आंखों की सर्जरी होगी। सर्जरी के बाद कुछ दिनों तक नीतीश कुमार एम्स में भर्ती रह सकते हैं।

मंगलवार की शाम को सीएम नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे। वहां उन्होंने कहा भी था कि वे आंखों का इलाज कराने के लिए आए हैं। एम्स में नीतीश कुमार के साथ उनके खास सहयोगी और जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा भी हैं। दिल्ली जाने के दौरान सीएम के साथ जदयू नेता और नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार सिंह भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली जाने पर पिछले एक सप्ताह से कयासों का दौर चल रहा था। इसे लोग संभावित कैबिनेट के फेरबदल से भी जोड़ कर देख रहे थे, लेकिन मंगलवार को पता चला कि वो आंख का आॅपरेशन कराने ही गए हैं।

दिल्ली दौरे की वजह सामने आते ही विपक्ष हमलावर हो गया। तंज कसते हुए कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल ने कहा था कि 16 साल मुख्यमंत्री रहने के बाद आंख की सर्जरी के लिए अगर दिल्ली जाना पड़ रहा है तो समझिए बिहार की स्वास्थ्य सेवाओं की क्या हालत है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed