बिहार के वरिष्ठ पत्रकार जुगनू शारदेय के निधन पर CM नीतीश ने जताया शोक, बोले- उनके निधन से पत्रकारिता जगत को हुई अपूरणीय क्षति
पटना। बिहार के वरिष्ठ पत्रकार जुगनू शारदेय का निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के एक वृद्धाश्रम में अंतिम सांस ली। पिछले लंबे समय से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वरिष्ठ पत्रकार की मौत पर शोक जताया है। पत्रकार की मौत पर सीएम नीतीश ने शोक जताते हुए कहा कि जुगनू शारदेय हिन्दी के जाने माने पत्रकार थे। जंगलो से उन्हें बेहद लगाव था। ‘मोहन प्यारे का सफेद दस्तावेज’ उनकी अनुठी किताब हैं। सीएम ने कहा कि उनके निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। जुगनू शारदेय के निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।
बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार जुगनू शारदेय जेपी आंदोलन में एक पत्रकार के रूप में चर्चित हुए थे। उन दिनों के चर्चित हिंदी साप्ताहिक दिनमान में जेपी आंदोलन को लेकर उनकी रपटें लगातार छपती थीं। वह प्रख्यात लेखक फणीश्वरनाथ रेणु से भी गहरे जुड़े थे। समाजवादी आंदोलन से भी उनका गहरा जुड़ाव था पत्रकारों ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से अनुरोध किया था कि जुगनू जी को दिल्ली के बिहार निवास या सदन में शिफ्ट किया जाए। अगस्त में पत्रकारों और समाजकर्मियों ने उनकी मदद के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा था। हालांकि सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली।