September 21, 2024

सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार कोरोना से जंग जीत रहा है – अशोक चौधरी

पटना।बिहार के भवन निर्माण मंत्री
अशोक चौधरी ने बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार कोरोना से जंग जीत रहा है।उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी कोविङ-19 के कठिन काल में भी हमारे नेता ने अपने कुशल प्रबंधन एवं बिहार की जनता के लिए संवेदनशीलता का परिचय दिया है जिसका पुनः प्रमाण है कि आज पूरे देश में बिहार सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य होने के बाद भी 18+ उम्र के लोगों के टीकाकरण में पहले स्थान पर है। राज्य में अबतक 15 लाख युवाओं के साथ ही 1 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।भवन निर्माण मंत्री ने आगे कहा कि इतना ही नहीं कभी लालटेन की टिमटिमाती रोशनी में जातीय उन्माद से जूझ रहा बिहार आज देश को राह दिखा रहा है जिसका पूरा श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है। उनके कुशल एवं दूरदर्शी मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा जनहित में लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कोविड-19 सेग्रसित होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए निर्मित ‘हिट कोविड’ ऐप की सराहना की और कहा कि इस ऐप को आईसीएमआर ने एडवाइजरी जारी कर मंजूरी दे दी है। साथ ही प्रधानमंत्री ने इसे पूरे देश में लागू करने का निर्णय लिया है। मंत्री, अशोक चौधरी, ने आगे कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है जब हमारे नेता के दूरदर्शी नेतृत्व में निर्मित इस राज्य की योजना का अनुकरण देश मे किया गया। उन्होंने कहा कि बिहार में जीविका की सफलता के बाद ही पूरे देश में इसे आजीविका के नाम से शुरू किया गया। आज बिहार में दस लाख से अधिक जीविका समूहों से एक करोड़ से भी अधिक महिलाएं जुड़ी और आत्मनिर्भर बनी हैं। चौधरी ने कहा कि 2005 से पहले बिजली तो छोड़िए, दूर-दराज के टोलों में तार तक नहीं थे लेकिन आज हमारे कर्मठ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देन है कि आज हर एक घर में बिजली है। 2020 में 1,06,249 टोलों एवं बसावटों में बिजली देने का काम पूरा किया जा चुका है। यही नहीं, सात निश्चय-2 के तहत हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए हमारे नेता के नेतृत्व मे काम हो रहा है। बिजली के क्षेत्र में बिहार की ‘हर घर बिजली लगातार’ योजना पूरे देश में ‘सौभाग्य’ नाम से लागू हुई।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed