November 7, 2024

चुनावी सभा में सीएम नीतीश- विपक्ष को वोट दीजिएगा तो दाएं-बाएं करेगा..हम नहीं करते हैं..कमाने लगेगा

पटना। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज फिर एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अपने पूर्व राजनीतिक पार्टनर राजद तथा तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. किशनगंज के इंदिरा गांधी मेमोरियल उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित जनसभा में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा सीएम नीतीश कुमार ने किशनगंज लोस क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम को बिजयी का आह्वान किया।सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अगर विपक्षी उम्मीदवार को वोट दीजिएगा तो कुछ नहीं करेगा और खुद ही कमाने लगेगा।सीएम नीतीश ने कहा कि हम चाहते हैं कि बिहार की सभी 40 सीटें जीतें।पूरे देश में 400 से ज्यादा सीट जीतेंगे।नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।वह बाएं दाएं नहीं करते हैं।जब भी जो कहें सहयोग करते रहे हैं, आगे भी करेंगे। इसलिए विकास के खातिर आपसभी जदयू उम्मीदवार को वोट दीजिए.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा में उपस्थित जनसमुदाय से कहा कि अगर आपलोगों ने दूसरे को वोट दे दिया तो वह कमाने लगेगा। कुछ नहीं करेगा।हम लोग कितना ज्यादा विकास कर रहे हैं।लालू-राबड़ी शासनकाल पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि यह लोग जब सरकार में थे तो इनका बजट 24000 करोड़ का था.हम लोग बढ़ाते-बढ़ाते 2 लाख 68 हजार करोड़ कर दिए हैं।आप लोग याद करिएगा।सबके हित में हम काम कर रहे हैं।हम अपने लिए कुछ भी दाएं-बाएं नहीं करते हैं।हमारे लिए पूरा बिहार हमारा परिवार है।हम पूरे बिहार के लिए काम कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बिहार में वर्तमान विपक्ष राजद- कांग्रेस तथा वाम दलों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगस्त 2022 से लेकर जनवरी 2024 तक सरकार चला रहे थे।इस दौरान तेजस्वी यादव उनके मंत्रिमंडल में उपमुख्यमंत्री के हैसियत से चार बड़े विभाग के मंत्री के रूप में कार्यरत थे। अब जब सीएम नीतीश कुमार भाजपा के साथ सरकार चला रहे हैं। तब वे अपने पुराने सहयोगियों पर इस प्रकार आक्रामक रुख अख्तियार किए हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed