22 को सीएम नीतीश ललन सिंह के लिए मांगने आ रहे वोट
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2019/04/IMG-20190418-WA0021-1024x768.jpg)
बाढ़। मुंगेर लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के लिए वोट मांगने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार 22 अप्रैल को बाढ़ के कुर्मीचक आने वाले हैं। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर जलगोबिंद में जदयू और भाजपा नेताओं की बैठक हुई। जलगोबिंद की मुखिया मीरा देवी ने बताया कि बाढ़ विधानसभा के सबनिमा से लेकर टाल के बेलछी, सिकंदरा, सिल्दही, सकसोहरा, घोसवरी सहित दर्जनों गांवों में जनसम्पर्क अभियान चलाकर लोगों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया जा रहा है। बैठक में जदयू जिला अध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी, श्रवण कुमार, टिक्कू जी, युवा अध्यक्ष संजय यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
वहीं दूसरी ओर सीपीआई एम के सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मोदी सरकार द्वारा संविधान बदलने की कोशिश की जा रही है। आरएसएस के इशारे पर देश में आरक्षण समाप्त किया जा रहा है। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मोदी सरकार के जनविरोधी नीति के खिलाफ वोट करें तथा कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी का समर्थन करें।