मुजफ्फरपुर दौरे पर सीएम नीतीश ने औद्योगिक लेदर पार्क का किया निरीक्षण, सुरक्षा के किये गये पुख्ता इंतजाम
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को मुजफ्फरपुर जिले में उद्योग धंधे की प्रगति की समीक्षा करने पहुचे। बता दे की मुख्यमंत्री का काफिला पटना से बेला इंडस्ट्रियल एरिया पहुंचा जहां मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सीएम ने उसके बाद जीविका दीदियों द्वारा चलाए जा रहे लेदर पार्क का लोकार्पण किया। इस दौरान नीतीश कुमार के साथ मंत्री विजय चौधरी, उद्योग विभाग के कई पदाधिकारी और जिला प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद रहे। मुजफ्फरपुर में जीविका दीदियों के द्वारा लेदर इंडस्ट्री का संचालन किया जा रहा है। जिसमें लेदर क्लस्टर बनाकर 40 महिला उद्यमियों को जोड़ा गया है इन्हें उद्योग विभाग की ओर से सब्सिडी वाला 10 लाख का लोन दिया गया है। जिसमें पांच लाख सब्सिडी दी जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसी का मुआयना करने मुजफ्फरपुर आए हैं।
वही इंडस्ट्रियल एरिया पहुंचे लेदर पार्क में भ्रमण के दौरान उन्होंने जीविका दीदियों को संबोधित किया और कई निर्देश भी दिए। सीएम ने बेला में लेदर पार्क को देखकर काफी सराहणा की। उन्होंने कहा कि बहुत बढिया कार्य चल रहा है बेला के बाद मुख्यमंत्री को मोतीपुर स्थित फूड पार्क परिसर का निरीक्षण करना है। इथेनॉल प्लांट के कार्य की प्रगति की समीक्षा देखने वाले हैं। बेला से मोतीपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। मोतीपुर में सीएम के आगमन की पूरी तैयारी की गई है। उनकी सुरक्षा को देखते हुए काफी प्रबंध किए गए हैं मोतीपुर के मुरारपुर में स्थित एथेनॉल प्लांट के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।