December 15, 2024

CM नीतीश ने बरौनी में पेप्सी बॉटलिंग प्लांट का किया उद्घाटन, कहा- यहां बननेवाले प्रोडक्ट का बिहार के बाहर भी लोग करेंगे उपयोग

* बिहार में इस तरह का उद्योग पहली बार हुआ स्थापित
* आनेवाले समय में बिहार में और उद्योग लगेंगे


पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बेगूसराय जिला अंतर्गत बरौनी प्रखंड मुख्यालय स्थित असुरारी में 550 करोड़ की लागत से निर्मित पेप्सी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया। वरुण बेवरेजेज लिमिटेड द्वारा नवनिर्मित पेप्सी बॉटलिंग प्लांट के शिलापट्ट का अनावरण एवं फीता काटकर उद्घाटन करने के पश्चात मुख्यमंत्री ने पेप्सी बॉटलिंग प्लांट का परिभ्रमण किया। बॉटलिंग प्लांट द्वारा तैयार किये जा रहे उत्पादों की गुणवत्ता, क्षमता, रोजगार सृजन आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि बॉटलिंग प्लांट की आज से शुरूआत हो गई है। इतने कम समय में यहां उत्पादन शुरू हो गया है, यह बहुत बड़ी बात है। हमने एक-एक चीजों को देखा है, यह प्लांट बहुत बढ़िया है। यहां बननेवाले प्रोडक्ट का न सिर्फ बिहार बल्कि बिहार के बाहर भी लोग उपयोग करेंगे। बिहार में इस तरह का उद्योग पहली बार स्थापित हुआ है।
17 इथेनॉल प्लांट लगाने की स्वीकृति मिली
बिहार में उद्योग लगाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में उद्योग के लिए हमलोग शुरू से लगे हुए थे लेकिन इसके लिए जिस तरह का नियम-कानून चाहते थे, उस समय (2007-09) की केंद्र सरकार ने इसकी इजाजत नहीं दी। अब केंद्र सरकार ने परमिशन दे दिया है तो इस तरह से उद्योग लगने की शुरूआत हो गई है। वर्ष 2007-08 में ही हमलोग बिहार में इथेनॉल का उत्पादन करना चाहते थे। इसको लेकर उस समय 20 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा का प्रस्ताव आया था, लेकिन उस समय की केंद्र सरकार ने इसकी इजाजत नहीं दी। अभी की केंद्र सरकार ने पूरे देश के लिए इसे शुरू कर दिया। हमलोगों के यहां भी इथेनॉल की फैक्ट्री बहुत तेजी से लग रही है। बिहार में 17 इथेनॉल प्लांट लगाने की स्वीकृति केंद्र सरकार से मिल चुकी है। हमलोग और इथेनॉल प्लांट की स्वीकृति लेने में लगे हैं। आनेवाले समय में बिहार में और उद्योग लगेंगे। इस दौरान सीएम नीतीश ने वरुण बेवरेजेज लि. के चेयरमैन से कहा कि आप जर्नलिस्ट लोगों को पूरा प्लांट जरूर दिखा दें। जर्नलिस्ट लोग इसे देख लेंगे तो लोगों को और बेहतर तरीके से जानकारी दे पाएंगे।


पेप्सी, 7अप, मिरिन्डा, माउंटेन डयू का होगा उत्पादन
गौरतलब है कि बेगूसराय जिले में बरौनी हवासपुर स्थित बियाडा के इंडस्ट्रीयल ग्रोथ सेंटर में वरूण बेवरेजेज लिमिटेड की कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स, पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर, फ्रूट जूस व फ्रूट पल्प बेस्ड जूस की उत्पादन इकाई रिकॉर्ड 11 महीने में बनकर तैयार हुई। इस बॉटलिंग प्लांट में प्रतिष्ठित कारबोनेटड सॉफ्ट ड्रिंक्स ब्रांड पेप्सी, 7अप, मिरिन्डा, माउन्टेन डयू स्टिंग का उत्पादन करेगा, साथ ही यहां प्रतिष्ठित पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर का ब्रांड एक्यूफिना का भी उत्पादन हो रहा है। इसके अलावा ट्रॉपिकाना और स्लाईस जैसे फ्रूट जूस और फ्रूट प्लप बेस्ड ड्रिंक्स का उत्पादन यहां किया जा रहा है। 550 करोड़ की लागत से बनने वाले पेप्सी के इस बॉटलिंग प्लांट के पहले चरण के निर्माण का कार्य 322 करोड़ की लागत से पूरा कर लिया गया है और दूसरे चरण का भी कार्य शुरू है। पेप्सी के मौजूदा बॉटलिंग प्लांट में करीब 500 लोगों को सीधा रोजगार मिल चुका है, जबकि लगभग 700 से 800 के करीब लोग अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार पा रहे हैं।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, विधायक राम रतन सिंह, पद्म भूषण प्रख्यात चिकित्सक डॉ. नरेश त्रेहान, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, वरुण बेवरेजेज लिमिटेड के चेयरमैन रविकांत जयपुरिया, पेप्सी बॉटलिंग प्लांट के वाईस प्रेसिडेंट एसएन भट्ट, पेप्सी बॉटलिंग प्लांट के टेक्निकल हेड आरजेएस बग्गा, आयुक्त मुंगेर प्रमंडल दयानिधान पांडेय, पुलिस उपमहानिरीक्षक मुंगेर प्रक्षेत्र सत्यवीर सिंह, बेगूसराय डीएम अरविद कुमार वर्मा, एसपी योगेंद्र कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed