December 22, 2024

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश व देशवासियों को बधाई, वीर सपूतों को किया नमन

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश व देशवासियों को बधाई व शुभकामनायें दी हैं। वही उन्होंने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को नमन किया और कहा कि उनकी कुर्बानियों को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने आगे कहा की भारतीय गणतंत्र के गौरव, एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिये अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सभी वीर सपूतों को भी स्मरण करने का यह दिवस है। यह हमारे लोकतंत्र के जश्न के मनाने व हमारे संविधान में शामिल विचारों एवं मूल्यों को संजोने का अवसर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा गणतंत्र लोकतांत्रिक मूल्यों एवं भारतीय संविधान के प्रति अखण्ड निष्ठा और हमारी अनेकता में एकता की अभिव्यक्ति का संकल्प है। हम सबको अपनी आजादी, एकता व अखण्डता को अक्षुण्ण रखने का आज संकल्प लेना है। राज्य में आपसी भाईचारा, शान्ति एवं सद्भाव बनाये रखना है। सीएम नीतीश ने कहा की शान्ति व सद्भाव में ही समृद्धि और प्रगति है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed