December 3, 2024

“मुख्यमंत्री ग्रामीण पेय जल निश्चय” के सफल क्रियान्वयन के लिए सामग्री निर्माताओं की बैठक कल

बिहार सरकार के “मुख्यमंत्री ग्रामीण पेय जल निश्चय” योजना के कार्यान्वयन के लिए आगामी 13 सितम्बर को योजना के अनुरूप सामग्री निर्माताओं की एक बैठक बुलाई गई है। इस मामले में पंचायती राज विभाग के संयुक्त सचिव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है जिसमे उन्होंने जानकारी दिया है कि राज्य सरकार के द्वारा राज्य के सभी ग्राम पंचायतों के हर वार्ड के प्रत्येक घर में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के अंतर्गत पाइप द्वारा पेय जल की आपूर्ति योजना का क्रियानवयन किया जा रहा है। इसके तहत राज्य के सभी 8386 ग्राम पंचायतों के लगभग 114000 वार्ड में लगभग 1।90 करोड़ घरों में पाइप के द्वारा पेयजल की आपूर्ति की जानी है। इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए एक वार्ड को एक इकाई मानते हुए जल आपूर्ति योजनाएं बने जा रही है ताकि आसानी से योजना का क्रियान्वयन किया जा सके।

उन्होंने कहा कि एक वार्ड में औसतन 167 परिवार निवास करते हैं, और इन परिवारों के औसतन पांच सदस्यों के द्वारा प्रतिदिन लगभग सत्तर लिटर पानी का उपयोग किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत ट्यूबवेल, सबमरसेबुल मोटर, प्लास्टिक टंकी, पीवीसी/एचडीपीइ/एमडीपीइ पाइप एव अन्य संबंधित सामग्रियों का क्रय किया जाना है। सामग्रियों का क्रय वार्ड कार्यान्वयन एवं अनुश्रवन समिति के द्वारा किया जाना है। इन सामग्रियों के बड़े स्तर पर क्रय करने को लेकर पंचायती विभाग ने योजनान्तर्गत वांछित गुणवत्ता वाली सामग्रियों का प्रयोग सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से सामग्री निर्माताओं की एक बैठक बुला रही है। यह बैठक तेरह सितंबर को पूर्वाहन ग्यारह बजे विकास भवन स्थित पंचायती राज विभाग के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed