BIHAR : बच्चों के क्लब फूट के इलाज हेतु लगाए जा रहे शिविर
पटना। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत बच्चों का स्वास्थ्य जांच आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं सरकारी तथा सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में किया जाता है, स्वास्थ्य जांच के क्रम में क्लब फूट के बच्चे पाए जाते हैं। क्लब फूट का इलाज सभी जिला अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपलब्ध है। इसी क्रम में 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक राज्य के 7 मेडिकल कॉलेज अस्पताल व जिला अस्पताल में क्लब फूट के इलाज हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सीआईआईटी द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
29 नवंबर को पीएमसीएच, पटना एवं एएनएमएमसीएच, गया
30 नवंबर को पीएमसीएच, पटना
1 दिसंबर को जेएलएनएमसीएच, भागलपुर एवं आईजीआईएमएस, पटना
2 दिसंबर को सदर हास्पीटल, हाजीपुर एवं जेएलएनएमसीएच, भागलपुर
3 दिसम्बर को एनएमसीएच, पटना एवं डीएमसीएच, लहेरियासराय